!-end>!-my>
Sunday, September 13, 2009
आज का विचार...........
साईं राम ....
आज का विचार, हम मे से कितने लोग दया करते हे,हम थोडा पेसा मिलने पर,थोडी ऊंची पदवी मिलने पर ज्यादा से ज्यादा उस नशे मे खो जाते हे, ओर फ़िर अपने से छोटे को तु्च्छ समझ कर,कमजोर समझ कर,उस पर दया के वजाये कामो का बोझ डाल देते हे, जेसे हमारे घर मे काम करने वाले नोकर, कभी आप ने उस पर दया की हे,१५,२० घन्टे काम करता हे?अगर आप अधिकारी हे कभी आप ने अपने से नीचे वाले पर दया की हे?एक बार आप निस्वर्थ भाव से किसी पर दया कर के देखो..आज का चिंतन
दया का फल
अरब देश के सुबुक्तिन नाम का एक बादशाह था, युवावस्था मे वह एक बहादुर सिपाहई था, ओर उसे शिकार का बहुत शोक था,ओर जब भी मोका मिलता वह शिकार पर जरुर जाता, एक बार वह शिकार की खोज मे बहुत भटका लेकिन उस के हाथ कुच ना लगा, जब वह वापिस लोट रहा था तो उसकी नजर एक हिरनी पर पडी जो अपने बच्चे कॊ प्यार से चाट रही थी.
सुबुक्तिन ने सोचा खाली हाथ लोतने से अच्छा हे कुछ तो साथ ले चलू,ओर वह घोडे से निचे उतरा, आहट सुन कर हिरनी तो झट से भाग गई लेकिन हिरनी का बच्चा मां जितनी फ़ुरती ना दिखा पाया, ओर सुबुक्तिन के हाथ लग गया, सुबुक्तिन ने उसे बाधं कर घोडे की पीठ पर लाद दिय ओर चल पडा घर की ओर,
बहुत दुर जाने पर किसी आहट को सुन कर सुबुक्तिन ने पीछे मुड कर देखा तो वह हिरनी सुबुक्तिन के पीछॆ पीछे आ रही थी, ओर आंखो मे आंसु भरे थे, उदास सी, फ़िर खडी हो कर सुबुक्तिन को कातर नजरो से देखने लगी, जेसे ममता की भीख मांग रही हो,सुबुक्तिन को हिरनी की यह हालात देख कर दया आ गई, ओर उसने हिरनी के बच्चे को छोड दिया,बच्चा पा कर हिरनी बहुत खुश हुयी, ओर जाते जाते जेसे खामोश नजरो से सुबुक्तिन को धन्यवाद दे गई हो
उसी रात सुबुक्तिन को एक सपना आया उस ने देखा एक देवदुत कह रहा हे सुबुक्तिन तुने आज एक बहुत ही अच्छा काम किया हे, एक असहाय पशु पर दया करके, इस लिये खुदा ने तेरा नाम बादशाहो की सुची मे लिख दिया हे,तु एक दिन अवश्य बादशाह बने गा, ओर उसका सपना सच मे सच हो गया, एक दिन वह बादशाह बन गया.
हे तो यह एक कहानी ही, लेकिन इस से हमे शिक्षा मिलती हे की हमे कभी भी असहयो पर जुलम नही करना चहिये, चाहे वो मनुष्य हो या जानवार , जो लोग असहयो पर दया करते हे, मदद करते हे भगवान साईं नाथ उन से हमेशा प्रसन्न होते हे।
बाबा की कृपा आप सब पर
बनी रहे यही कामना करते है हम ....
जय साईं राम
निम्मी हीरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment